रिपोर्ट अनमोल कुमार
48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी हरने के जिम्मेवारी के इलाके में वाह्य सीमा चौकी हरने के जवानो द्वारा विशेष के गस्ती ड्यूटी के दौरान अचानक से की गई कार्यवाही में भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 280/23 से 800 मीटर भारतीय क्षेत्र में एक व्यक्ति हर्षवर्धन मेहरा(उम्र 22 वर्ष) सुपुत्र दविंदर राम, वार्ड नंबर- 5,हरने, डाकघर एवं पुलिस थाना-हरलाखी, जिला मधुबनी (बिहार) को प्रतिबंधित दवाइयों Triprolidine Hydrochloride and Codeine Phosphate syrup Exiplon (100 ML each) :-150 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति स्कूटी पर प्रतिबंधित दवाइयां लेकर जा रहा था , स.सी.बल के जवानों को उक्त व्यक्ति के ऊपर संदेह होने पर उसे रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास स्कूटी में रखी हुई उपरोक्त दवाइयों को बरामद किया, दवाइयां के बाबत पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति दवाइयां के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जवानों द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।
जब्त की गई दवाइयों, बरामद स्कूटी एवं गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही हेतु हरलाखी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है । भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है । आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा ।श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है । ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके ।