प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय में एक नाबालिग बच्ची को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है। हालांकि लड़की के चिल्लाने के बाद खेत में काम कर रहे मजदूरों ने दौड़कर लड़की को बचा लिया। घटना का विरोध करने पर आरोपियों ने लड़की की मां और बहन के साथ जमकर मारपीट की, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। घटना के संबंध में पीड़िता की बड़ी बहन ने बताया की छोटी बहन कोचिंग पढ़ने के बाद वापस लौटने के दौरान लतराही पुल के पास बैठे गांव के तीन युवक उसे जबरन उठाकर खेत में लेकर चले गए। जहां उसके साथ रेप की कोशिश की गई और जब उसने शोर मचाया तो आसपास के खेत में काम कर रहे किसान दौड़े तो सभी युवक भाग गए। जानकारी मिलने पर मेरी मां शिकायत करने गई तो तीनों आरोपी ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और भाग निकले। उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से मां को वीरपुर पीएचसी ले गए, जहां से सदर अस्पताल रेफर दिया गया। आरोप है कि तीन महीने से यह सब युवक लड़की को स्कूल से आते-जाते समय परेशान करते थे। इस मामले में सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन ने बताया कि छेड़खानी का मामला सामने आया है पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बाइट- बहन
बाइट- भास्कर रंजन, सदर डीएसपी टू




