रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना नगर निगम मुख्यालय में कई नगर निगमो के मेयर और डिप्टी मेयर की बैठक हुई,बैठक में पटना की मेयर सीता साहू भी मौजूद रही, सबकी सहमति से नगर निकाय महासंघ बना , 8 अगस्त को पटना में एकत्रित होकर संकल्प लिया जाएगा …
बैठक के बाद पटना की मेयर सीता साहू ने बयान देते हुए कहा हमारे काम और अधिकार छीने जा रहे ,
धारा 36,37,38 को विलोपित किया गया … निगम की कार्रवाई पर मेयर नहीं अधिकारी का हस्ताक्षर करने की व्यवस्था कर दी गयी …. धारा 80 में संशोधन कर दिया गया , वेस्ट मैनेजमेंट का सभी काम निगम के अधिकारियो की ज़िम्मेदारी तय की गयी।
9 अगस्त को नगर विकास विभाग के साथ बैठक होनी है,
मेयर, डिप्टी मेयर के प्रतिनिधि मुलाक़ात करेंगे मंत्री नितिन नवीन और प्रधान सचिव आनंद किशोर से और अपनी बात रखेंगे, बैठक नगर विकास विभाग में होगी ।
बाईट– सीता साहू , मेयर, पटना नगर निगम