पंकज कुमार जहानाबाद ।
जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा में विधि-व्यवस्था संधारण एवं सफल आयोजन हेतु सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रिफिंग कर आवश्यक निर्देश दिया गया।
ब्रिंफिंग में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को बताया गया कि केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा दिनांक 7 अगस्त 2024, 11 अगस्त, 2024, 18 अगस्त 2024, 21 अगस्त 2024, 25 अगस्त 2024 एवं 28 अगस्त 2024 को एक-एक पाली में पूर्वाह्न 12:00 बजे मध्याह्न से अपराह्न 02:00 बजे तक आयोजित किया जाना है।
जहानाबाद जिले में 13 परीक्षा केन्द्र यथा- राज संपोषित बालिका इंटर स्कूल, जहानाबाद, रामकृष्ण परमहंस विद्यालय साइन मंदिर के निकट, जहानाबाद, मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूलर, दक्षिणी, जहानाबाद, शांतिकुंज पब्लिक स्कूल, गिरजा नगर घोड़ी रोड जहानाबाद, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, जहानाबाद, ए.एन.आर. पब्लिक स्कूल काको रोड, हाजीपुर, जहानाबाद, गौतम बुद्ध इंटर स्कूल जहानाबाद, गांधी स्मारक इंटर स्कूल, जहानाबाद, मुरलीधर इंटर स्कूल, जहानाबाद, रामकृष्ण परमहंस पब्लिक स्कूल शिक्षक कॉलोनी राजा बाजार, जहानाबाद, प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल, एरोड्राॅम, जहानाबाद, आदर्श मध्य विद्यालय, ऊंटा, जहानाबाद तथा मध्य विद्यालय, मुठेर लोदीपुर, जहानाबाद में बनाया गया है। ब्रिफिंग में सभी स्टैटिक दंडाधिकारी को प्रेक्षक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन के लिए अधिकृत किया गया है। उनका दायित्व होगा कि वे परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न करायेंगे तथा परीक्षा केन्द्रों पर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे।
ब्रिफिंग में निदेश दिया गया कि परीक्षार्थियों के परीक्षा कक्ष में पहुंचने से पूर्व केन्द्राधीक्षक प्रत्येक परीक्षार्थी की भौतिक रूप से जांच कराते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके पास किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण डिजिटल डायरी पामटॉप, पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं है। प्रवेश पत्र के बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के 01 घंटा पूर्व से(पूर्वाहन 11 बजे के बाद) किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
परीक्षा के सफल आयोजन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष संचालित किया जा रहा है, जिसका दूरभाष नंबर 06114 223013, है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को निदेश दिया गया कि उक्त प्रवेश परीक्षा हेतु उपलब्ध निर्देशिका द्वारा दिये गये सभी अनुदेशों का अनुपालन करेंगे। ब्रिफिंग में निदेश दिया कि जोनल दंडाधिकारी अपने आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहेंगे तथा निरीक्षण करते हुए शांतिपूर्वक एवं कदाचार मुक्त परीक्षा कराने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे।