प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:
बेगूसराय जिले के तेघरा गौशाला का 110वें स्थापना दिवस के मौके पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान 8 अगस्त को गौशाला पहुंच रहे हैं । गौशाला में आयोजित स्थापना दिवस समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है। राज्यपाल रविवार की सुबह 11:30 बजे तेघड़ा गौशाला पहुंचेंगे और गौशाला परिसर के निरीक्षण के बाद पौधारोपण का कार्यक्रम तय है। इसके बाद मंच पर स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन कर संबोधन भी करेंगे। इसको लेकर गौशाला परिसर में साज सज्जा के साथ मंच और पंडाल का निर्माण कर लिया गया है। तेघड़ा गौशाला का अपना इतिहास रहा है । इस गौशाला में बिहार के पूर्व राज्यपाल और देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिहार का राज्यपाल रहते राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी गाय को इसी गौशाला में दान में दी थी । गौशाला समिति से जुड़े सभी अधिकारी स्थापना दिवस समारोह की तैयारी में जी जान से लगे हुए हैं।