:- रवि शंकर अमित!
यह बजट बिहार के सर्वांगीण विकास की नींव रखेगी : हरि सहनी
पटना, 23 जुलाई। बिहार सरकार के पिछड़ा और अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी ने केंद्रीय बजट को स्वागत योग्य बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में किये गए प्रावधानों से बिहार सहित पूर्वी राज्यों के विकास को गति मिलेगी।
श्री सहनी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदय से अभिनंदन किया और केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पेश बजट विकसित भारत बनने की गति को और तेज करेगा। इस बजट में रोजगार के करोड़ों अवसर बढाने के बड़े रोडमैप है। उन्होंने कहा कि इस बजट से मछुआरों के लिए रोजगार के नये अवसर बढ़े इसके हेतु मत्स्य उद्योग को बढ़ावा दिया गया है। इस बजट के केन्द्र में नारी शक्ति कल्याण और नारी सशक्तिकरण दोनों की विशेष चिन्ता की गई है।
उन्होंने कहा कि बजट में बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की चिंता की गई है तो बाढ़ प्रभावित इस राज्य में बाढ़ के नियंत्रण करने के भी प्रयास करने की बात की गई है। बिहार में मानव संसाधन, इंफ्रास्ट्रक्चर और आर्थिक विकास के नये अवसर को बढ़ावा देने का प्रावधान किया गया है।
श्री सहनी ने कहा कि बजट में देश के युवाओं, देश के किसान के लिए बहुत कुछ है, छात्रों के लिए भी पहली बार शिक्षा लोन 10 लाख रुपये कर दिया गया है। मुद्रा लोन भी 10 लाख से 20 लाख रुपये कर दिया गया है। तीन करोड़ गरीबों के लिए नया घर है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो वादा किया था, उसको निभाया है।