राजीव कुमार झा की रिपोर्ट –
पूर्व विधायक गुलाब यादव, वर्तमान एम एल सी अम्बिका यादव के मधुबनी जिला अन्तर्गत झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित आवास पर सुबह से ई डी का छापा जारी है। वर्तमान मधुबनी जिला परिषद अध्यक्ष बिन्दु गुलाब यादव के पिता हैं पुर्व विधायक गुलाब यादव व वर्तमान एम एल सी अंबिका यादव की बेटी हैं जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव। परिवार के कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं है। घर के सदस्यों के गैर मौजूदगी में घंटों से छापामारी जारी है।




