IAS संजीव हँस के दफ्तर और आवास पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी!

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार!

साऊथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस के आवास और सरकारी कार्यालय में ईडी और आर्थिक अपराध इकाई की रेड चल रही है। आय से अधिक संपत्ति मामले में यह कारवाई चल रही है और पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्तिथ विधुत भवन कार्यालय में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस के कार्यालय और उनके पटना वालीवास पर यह छापेमारी चल रही हैं साथ ही साथ संजीव हंस के ओएसडी विनोद के जहानाबाद वाले आवास पर भी छापेमारी जारी है ।

Join us on:

Leave a Comment