कोशी नदी में कटाव को लेकर ग्रामीण पलायन को मजबूर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- बिकास कुमार!

बिहार के सहरसा जिले से खबर आ रही है जहाँ कोशी नदी में बाढ़ आने के कारण नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत रसलपुर, बिरजेन, कुंदह, झारवा, बकुनियाँ, सहित सहित तटबंध के अंदर बसे दर्जनों गांव में पानी घुसा हुआ है लोगों का घर कोशी नदी में समा रहा है।ग्रामीण डरे सहमे हैं ग्रामीण अब ऊंचे स्थान पर अपना सामान लेकर जाने को मजबूर है।ग्रामीण काफी हलकान परेसान है।

वहीं पलायन कर रहे ग्रामीण विद्यानंद यादव की माने तो कोशी नदी में हमलोगों का घर कट गया है साथ ही साथ बहुत लोगों का घर कट गया है।काफी परेशानी हो रही है हमलोगों को ।हमलोग गांव से भागकर ऊंचा स्थान पर आए हैं और छोटा घर बना रहे हैं।

वहीं पलायन कर रही महिला राम सती की माने तो हमलोगों का घर कोशी नदी में भस गया है।अभी हमलोग बांध पर बसने आये है।सरकार कोई मदद नहीं कर रहा है न प्लास्टिल दे रहा है न कोई सामान दे रहा है क्या करेंगे।

वहीं पलायन कर रही महिला आशा देवी की माने तो घर बनाये थे वो भी कोशी नदी में बह गया है क्या करें सरकार कोई मदद नहीं कर रहा है।अभी हमलोग बांध पर बसने के लिए आये हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें