:- रवि शंकर अमित!
मोकामा के हाथीदह क्षेत्र में एक मासूम की गड्ढे में डूबने से मौत की खबर सामने आई है, ग्रामीणों के अनुसार हाथीदह थानाक्षेत्र के औटा-रामटोला निवासी कुछ बच्चे औटा हॉल्ट के पास निर्माणाधीन पुलिया के पास बने गड्ढे के समीप खेल रहे थे, गड्ढे में पानी भरा था और इसी दौरान 8 वर्षीय विराट कुमार उर्फ़ मेघन, पिता – बिट्टू कुमार स्नान करने गड्ढे में उतर गया, जिससे वो डूब गया, उसके साथ खेल रहे बच्चों ने घर जाकर लोगों को डूबने की सूचना दी, मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी और ग्रामीण अपने स्तर से गड्ढे में उसकी तलाश करने लगे, लेकिन पानी की गहराई 20 फ़ीट से अधिक होने के कारण ग्रामीण उसे ढूंढ़ नहीं पाये, इसी बीच घटना की सूचना पर हाथीदह के ASHO राजेंद्र प्रसाद वर्मा, सब इंस्पेक्टर विपुल कुमार, सब इंस्पेक्टर मौसम कुमारी दल बल के साथ पहुँचे और अंचलाधिकारी मोहम्मद इनकेसाफ आलम को घटना की सूचना दी, सीओ ने तत्काल स्थानीय गोताखोरों को जाल लेकर भेजा और तलाश तेज कर दी गई! सब इंस्पेक्टर विपुल कुमार ने बताया की गोताखोर लम्बे वक्त से तलाश कर करे हैँ लेकिन गहराई अधिक होने से परेशानी हो रही है!
Byte :- एसआई विपुल कुमार
Byte :- परिजन
Byte :- चंदन कुमार,स्थानीय गोताखोर