डाक विभाग समय पर राखी भेजे जाने को लेकर कटिबद्ध: डाक अधीक्षक

SHARE:

निभाष मोदी

भागलपुर। भाई- बहनों के अनूठे प्यार पर आधारित त्यौहार रक्षाबंधन पर बहनों द्वारा अपने भाई को रक्षा सूत्र यानी राखी भेजे जाने को लेकर भागलपुर डाक विभाग ने पहल की है। प्रधान डाकघर के डाक अधीक्षक आर.पी प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सभी बहनों के द्वारा अपने भाई को भेजे जाने वाले राखी को डाक विभाग के द्वारा पूरे विश्व के 99 देशों के साथ भारत के सभी राज्यों में समय पर पहुंचाने को लेकर कटिबद्ध है। इसको लेकर डाक अधीक्षक ने कहा है कि यदि भागलपुर से पूरे देश के किसी भी कोने में राखी पहुंचाना है तो 16 अगस्त तक सभी बहन पोस्ट ऑफिस से अपना राखी भेज दें। जबकि बिहार के किसी कोने में भेजने के लिए 17 अगस्त और भागलपुर जिले में कहीं भी राखी पहुंचाने के लिए अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित किया गया है। साथ ही डाक अधीक्षक ने सभी महिलाओं, युवतियों से डाक विभाग के द्वारा मिलने वाले लिफाफे से ही राखी भेजे जाने की बात भी कही….

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें