रिपोर्ट – अमित कुमार!
पप्पू यादव, निर्दलीय सांसद
रुपौली के परिणाम और जदयू की हार पर बोले निर्दलीय सांसद पप्पू यादव कहा
बीमा भारती की हार पर कांग्रेस को सचेत करते हुए मैं कह रहा हूं कि कांग्रेस सचेत हो जाए
राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि युवराज की तरह काम करते हैं और एक दिन पहले गए और पिकनिक मना कर चले आए।
20 सालों में नीतीश कुमार के द्वारा रुपौली के लिए काम नहीं किया गया तो नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल दोनों से जनता का मोह भंग हो चुका है
और कांग्रेस ऐसी है जो यहां निश्चित तौर विकल्प बन सकती है इसलिए मैं कांग्रेस को सचेत कर रहा हूं।
पप्पू यादव ने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग की हार हुई है इसके लिए मैं नीतीश कुमार से सवाल पूछना चाहता हूं
पप्पू यादव ने कहा बीमा भारती को बलि का बकरा बनाया गया और बीमा भारती से कोऑर्डिनेशन नहीं बनाया गया इसीलिए यह हार हुई है।
पप्पू यादव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि नरेंद्र मोदी को छोड़कर के सभी लोगों ने जाकर के वहां प्रचार कर लिया और लेकिन क्या हुआ मंत्री और अधिकारी बिहार में टेंडर कर रहे हैं लूट रहे हैं