रिपोर्ट- शशिकांत मिश्रा!
बड़हिया।
मोबाइल में हेडफोन लगाकर गाना सुनना एक परिवार के लिए विपत्ति का कारण बन गया। रेलवे स्टेशन पर हेडफोन लगाकर चल रहा युवक ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गवां बैठा। हादसा कियूल मोकामा रेल खंड के बीच स्थित डुमरी होल्ड पर शनिवार को हुई मृतक युवक की पहचान लखीसराय जिले के बिल्लू बिहटा निवासी शंभू तांती के 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार मृतक युवक राजेश कुमार बड़हिया थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के गोपालपुर अपने रिलेशन के यहां आए हुए था ।शनिवार को वापस अपने परिजनों के साथ घर जाने के लिए डुमरी स्टेशन गया था । ट्रेन के आने के इंतिजार में युवल डुमरी स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ा थे। हेडफोन के कारण युवक को आवाज नहीं सुनाई पड़ी। जिससे 13106 डाउन बलिया सियालदह ट्रेन के डाउन ट्रेन के चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजनों ने युवक परिजनों ने उसे इलाज के लिए लखीसराय निजी ले गए। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।