Search
Close this search box.

पंचायत चुनाव को लेकर दारू माफिया सक्रिय, चुनाव में शराब परोसने की योजना?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश

पंचायत चुनाव को लेकर शराब माफियाओं ने अभी से ही शराब को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है जबकि उत्पाद विभाग के द्वारा इनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए लगातार गुप्त सूचना के आधार पर शराब जप्त कर शराब माफियाओं की कमर तोड़ने में लग गई है। गौरतलब है कि उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने थरथरी थाना इलाके से भारी मात्रा में बरामद किया विदेशी शराब चालक गिरफ्तार उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने थरथरी थाना इलाके से झंझरिया गाड़ी में आचार के नीचे छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में झारखंड निर्मित विदेशी शराब बरामद किया है उक्त बातों की जानकारी देते हुए एक्साइज इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि वह हिलसा छापेमारी के लिए जा रहे थे उसी दौरान रास्ते में थरथरी थाना इलाके में झंझरिया गाड़ी को शक के आधार पर रोका गया और उसकी जांच की गई तो उसके ऊपर आचार लोड था और उसके नीचे विभिन्न ब्रांडों के झारखंड झारखंड निर्मित विदेशी शराब मिले उन्होंने बताया कि शराब तस्करी के मामले में दीपनगर थाना इलाके के लाल बाग निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें