ट्रक चालक को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली,जांच में जुटी पुलिस।

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार

-मुंगेर: कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरु दियारा शहीद स्मारक चौक तीन बटिया के पास ट्रक चालक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मर दी। गोली चालक के दाहिने कंधे के समीप लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। जख्मी चालक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा। जख्मी चालक नवादा जिला के मंझोली थाना क्षेत्र के बिजेंदर यादव है। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी दलबल के साथ सदर अस्तप्ताल पहुंचे। जख्मी ने पुलिस को बताया कासिम बाजार थाना क्षेत्र करबला में भागवत गैस एजेंसी गोदाम में भरा हुआ गैस सिलेंडर खाली कर गोदाम से खाली गैस सिलेंडर लेकर आरा प्लांट जा रहे थे तभी हेरु दियारा के समीप तीन बाटिया के पास सामने से आ रही एक बाइक पर सवार तीन बदमाश ने ट्रक को रोका और हमसे बहस करने लगा इतने में एक बदमाश ने गोली मार दी जिसके बाद सभी भाग गए।

वही घायल ट्रक चालक इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने उपचार के बाद एक्सरे किया जहां गोली सीने में फंसी हुई है वही ट्रक चालक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

बाइट : घायल ट्रक चालक

बाइट डॉक्टर अनुज सदर अस्तपताल चिकित्सक

बाइट -राजेश कुमार एसडीपीओ सदर मुंगेर

बाइट ग्रामीण

Join us on:

Leave a Comment