रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना
पटना नगर निगम में नहीं होगा जल जमाव की समस्या टोल फ्री नंबर जारी ,तुरंत पहुंचेगी क्विक रिस्पॉन्स टीम बिहार सरकार नगर मोबाईल को किया रवाना
विकास एवं आवास विभाग मंत्रीक्वीक नितिन नविन ने हरी झंडी दिखा कर
मॉनसून के शुरू होने से पहले नगर विकास विभाग पूरी तरह चौकस हो चुकी है .पटना के किसी भी गली में कचरा या जल जमाव होने पर विभाग द्वारा चकाचक पटना क्विक रिस्पॉन्स टीम के तहत जारी किया गया टोल फ्री नंबर 155304 पर कॉल करें और तुरंत आपके पास सफाई कर्मी मौजूद होंगे. आज नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने QRT भान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
क्विक रिस्पॉन्स टीम भान आज से ही सक्रिय हो जाएंगे और किसी भी वार्ड में अगर कोई भी परेशानी है उसके लिए यह भान तुरंत पहुंचेगी .पटना नगर निगम न इसके लिए तैयार है. पटना नगर निगम के कुल 75 वार्ड के लिए 19 सेक्टर बनाए गए हैं जिसमें सभी सेक्टर पर एक-एक भान रखा गया है . भान पर सेक्टर अधिकारी भी मौजूद रहेंगे जैसे ही सूचना आती है तुरंत अधिकारी भान के साथ उसजगह पर पहुंचेंगे और जल जमाव या कचरा जो भी है उसे साफ करेंगे. इसके साथ वाट्सएप चैट भी बनाया गया है और व्हाट्सएप चैट पर समस्या को बताया जा सकता है और उसका तुरंत निदान होगा.
बाइट : – नितिन नविन




