पारिवारिक विरोध के कारण प्रेमी जोड़े ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या!

SHARE:

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!

वैशाली जिले के देसरी एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया दो साथ परिवार के विरोध के कारण नहीं आ सके तो अब जीवन लीला को ही समाप्त कर लिया है। दोनों प्रेमी का घर आमने-सामने सड़क के इस पार उस पार है। दोनों का शव घर से 500 मीटर की दूरी पर फंदे से आम के पेड़ में लटका हुआ पुलिस ने बरामद कर लिया है। वही दोनों की पहचान देसरी थाना क्षेत्र के लखनपुर लाल के रहने वाले शिव नारायण माझी के पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुआ है। वही लड़की की पहचान देसरी थाना क्षेत्र के फतिकवारा अनिल माझी के पुत्री सोनी कुमारी के रूप में हुआ है। बताया गया है कि अजीत तीन भाइयों में सबसे छोटा भाई है और इसके पिता राज मिस्त्री का काम करते हैं। और अजीत भी मजदूरी कर अपने परिवार के साथ अपने घर पर ही रहता है। सोनी और अजीत की प्रेम कहानी को देखकर सोनी के परिवार वालों ने 2 साल पहले समस्तीपुर जिला के सिमरी में शादी करा दिया था । इसके बाद एक डेढ़ साल की पुत्री भी सोनी को प्राप्त हुआ लेकिन 6 महीने से सोनी अपने मायके में ही रह रही थी और आमने-सामने घर होने से दोनों का आमना सामना भी हो रहा था फिर से दोनों के बीच प्यार का भूत चढ़ गया और दोनों ने अब अपना जीवन लीला भी समाप्त कर लिया है। वही सोनी की बहन की शादी तीन दिन पहले ही धूमधाम से किया गया जिसमें पूरा परिवार खुश नजर आ रहा था लेकिन अब पूरा परिवार में मातम छा गया है। पुलिस ने देसरी थाना क्षेत्र के खोकसा कल्याण गांव के आम के पेड़ से फंदे से लटका हुआ दोनों का शव बरामद किया है। वहीं अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।

Join us on:

Leave a Comment