रिपोर्ट- प्रमोद कुमार!
सीवान-बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के आकाशी मोड़ के समीप की है युवक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के हरकेशपुर गांव की सुनील कुमार यादव के रूप में की गई है बताया जाता है कि कल देर शाम वह सब्जी लाने के लिए गया था और लौट के क्रम में बेख़ौफ़ अपराधियों ने उसके सर के कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। महाराजगंज थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। इधर मृतक के भाई का कहना है कि कुछ माह पूर्व ही कुछ लोगो से विवाद हुआ था। भाई ने प्रशासन के कार्य शैली पर भी सवाल उठाए है।
बाइट सुधीर यादव मृतक का भाई।




