रिपोर्ट- अमित कुमार
पटना ब्रेकिंग न्यूज़
पटना सिविल कोर्ट में आज NEET PAPER Leak में ADJ 5 राजेंद्र कुमार सिन्हा के बेंच में सुनवाई होनी थीं ।
लेकिन अभियोजन पक्ष के द्वारा कोर्ट को यह अवगत कराया गया कि यह मामला सीबीआई ने टेक ओवर कर लिया हैं ।
अब Eou के द्वारा एक लेटर जारी हुआ हैं , जो अभियोजन को प्राप्त नहीं हुआ हैं ।
जैसे ही लेटर ADG 5 को मिलेगा तब इसकी सुनवाई स्पेशल जज सीबीआई के यहाँ होगी ।
अभियोजन ने कहा हैं दो आवेदन जिसकी संख्या 1168/24 अखिलेश कुमार और 1078 आयुष राज के बेल आवेदन को अधिवक्ता के द्वारा विथड्रावल हेतु अभियोजन आवेदन दिया हैं ।
इस मामले में कुल 9 लोगों की सुनवाई Adg कोर्ट में हो रहीं थी , जिसमे आज 8 लोगों की सुनवाई होने थी और बाक़ी एक संजीव मुखिया का Anti cipetory bail पर आज सुनवाई नहीं हैं ।




