प्रशान्त कुमारी की रिपोर्ट
बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अशोक नगर पोखरिया निवासी ओमप्रकाश दास के पुत्र गोपाल दास के रूप में की गई है। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित लोहिया नगर ओवर ब्रिज की है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और छानबीन में जुटी हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोपाल रजौड़ा में कपड़ा की दुकान चलाता है तथा बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल पर सवार होकर घर आ रहा था। ओवर ब्रिज पर चढ़ते ही अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर-डीएसपी भास्कर रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मृतक गंजी एवं पजामा पहने हुए था, जबकि बाइक में लटके झोला में उसका शर्ट मिला है।




