रिपोर्ट- संतोष तिवारी
मुजफ्फरपुर की इंडियन बैंक के पास पुलिस ने रोका तो फायरिंग शुरू कर दी सुंदरम और दीपू के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। घायल आरोपी को आनन-फानन में इलाज के बाद SKMCH में भर्ती करवाया गया है। SP राकेश कुमार और TSP अवधेश दीक्षित दलबल के साथ SKMCH अस्पताल पहुंचे हैं। सुबह से ही बैंक के आसपास घूम रहे थे अपराधी घटना के संबंध में सिवाईपट्टी थाना अध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बनघरा चौक अंतर्गत एक बैंक को लूटने के लिए करीब 6 की संख्या में अपराधी घूम रहे थे। सभी अपराधी हेलमेट से थे।
वहीं, ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी सुबह से ही बैंक के आसपास घूम रहे थे। तभी इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर दल बल के साथ पहुंची पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में सुंदरम को बांए पैर में 2 गोली लगी। वहीं, दीपू को दाएं पैर में एक गोली लगी है। दोनों अपराधियों को पुलिस आनन-फानन में SKMCH में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा। वहीं, अन्य अपराधियों के लिए छापेमारी की जा रही हैं।




