रिपोर्ट- अमित कुमार!
नीट पेपर लीक मामले को बिहार सरकार ने सीबीआई को सौंपा…. गृह विभाग के द्वारा ऑफिशियल अधिसूचना जारी की गई
बिहार सरकार द्वारा NEET (UG) 2024 परीक्षा में अनियमितताओं की जांच के लिए सीबीआई को स्वीकृति
बिहार सरकार के गृह विभाग (पुलिस शाखा) ने अधिसूचना संख्या 9/सीबीआई-80-02/2024-एचपी के तहत दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम, 1946 की धारा-6 का प्रयोग करते हुए राज्यपाल की सहमति से दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना के सदस्यों को बिहार राज्य और अन्य संबंधित क्षेत्रों में अधिकार और क्षेत्राधिकार का प्रयोग करने की अनुमति दी है। यह अनुमति शास्त्री नगर थाना, पटना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 5117081240358, दिनांक 05.05.2024, जो NEET (UG) 2024 परीक्षा में अनियमितताओं से संबंधित है, की जांच/सुपरविजन के लिए दी गई है।
इस अधिसूचना के अनुसार, बिहार राज्यपाल ने सीबीआई को इस मामले की विस्तृत जांच के लिए आवश्यक सभी अधिकार प्रदान किए हैं। गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार द्वारा जारी इस अधिसूचना के तहत संबंधित विभागों और अधिकारियों को भी सूचित किया गया है और आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।
यह कदम NEET (UG) 2024 परीक्षा में पाई गई अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
इससे पहले आज सुबह CBI की दो सदस्य टिम पहुँची पटना
CBI कार्यालय में बिहार झारखंड रेज के CBI अधिकारी के साथ वार्ता की
आगे अनुसंधान करने को लेकर रणनीति बनाई और
पटना CBI कार्यालय में कार्यरत दो अधिकारी EOU कार्यालय में पहुँच DIG से ही पूरे मामले पर बात की है
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस पूरे मामले का कब तक उद्वेदन हो पता है और इसके तार किन-किन से जाकर जुड़ते हैं




