रिपोर्ट- शशिकांत मिश्रा
लखीसराय पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने NEET पेपर लीक के किंगपिन और मुख्य सरगना नालंदा निवासी संजीव मुखिया एवं उसकी पत्नी जो जेडीयू नेत्री है, के सवाल पर कहा कि ये जंगलराज को गुंडाराज में तब्दील करने वाले लालू यादव और राबड़ी देवी वाली राजद की सरकार नहीं है, जो भी अपराधी होगा चाहे किसी भी दल से या किसी भी परिवार से संबंध रखता है उस पर कार्रवाई होगी …
लखीसराय पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने NEET पेपर लीक के किंगपिन और मुख्य सरगना नालंदा निवासी संजीव मुखिया एवं उसकी पत्नी जो जेडीयू नेत्री है, के सवाल पर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून का राज स्थापित करते हैं। न किसी को बचाते हैं और न किसी को फंसाते हैं। विजय सिन्हा ने कहा कि कोई भी होगा व बचेगा नहीं। इसके साथ ही विजय सिन्हा ने नेता प्रति पक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जंगलराज को गुंडाराज में तब्दील करने वाले लालू यादव और राबड़ी देवी वाली राजद की सरकार नहीं है। उन्होंने कि जो भी अपराधी होगा चाहे किसी भी दल से या किसी भी परिवार से संबंध रखता है उस पर कार्रवाई होगी। विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव से पूछा कि अपने पीएस प्रीतम और उसके संबधी सिकंदरा यादव के सवाल पर चुप्प क्यों हैं? क्यों नहीं स्वीकार कर रहे हैं कि प्रीतम उनका पीएस है ? उन्होंने कहा तेजस्वी यादव पर अपना चेहरा छुपाने के लिए भ्रामने का खेल खेल रहे हैं। बताते चलें कि बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा दो दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र लखीसराय में है जहां उन्होंने प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बाला त्रिपुर सुंदरी जगदम्बा मंदिर बड़हिया में पूजा अर्चना किया।
बाइट- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार सरकार।




