रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार
जमुई मवेशियों से भरे पांच पिकअप वाहन को पुलिस ने किया जब्त 6 तस्कर भी हुआ गिरफ्तार
जमुई मवेशियों की तस्करी कर उसे पश्चिम बंगाल ले जाकर बेचा जाता है, इसका खुलासा सोमवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में हुई। जहां एसपी शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से भारी मात्रा में मवेशी की तस्करी कर आधा दर्जन वाहनों से जमुई के रास्ते उसे पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों में भेजा जा रहा है। सूचना के बाद एसपी ने एक टीम बनाई जिसमें लाइन डीएसपी और मुख्यालय डीएसपी तथा सिकंदरा थाने की पुलिस की टीम को लगाया गया जिसके द्वारा जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर विशेष चेकिंग अभियान लगाया गया। वही जखराज स्थान मंदिर के पास पुलिस को देखते ही मवेशी तस्कर भागने की कोशिश करने लगा। जिसे घेराबंदी कर सुरक्षा बलो ने पकड़ लिया।




