अभिषेक कुमार
गुहार- पुत्र का पार्थिव शरीर भारत लाया जाय !
बिहार के गया से एक सबसे बड़ी खबर सामने आया है जहां गया के रहने वाला नागसेन अमन का चीन में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गया है। दरअसल गया शहर के दुर्गा स्थान, पुलिस लाइन के रहने वाला नागसेन अमन ओटीए स्थित केंद्रीय विद्यालय न० 2 गया से पढ़ाई पूरी होने के बाद चीन देश के तेनजिन फॉरेन यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल बिजनेस स्टडी में दाखिला लिया था. जहां चीन में पढ़ाई के दौरान युवक का संदिग्ध मौत हो गया। नागसेन अमन की मौत के बाद घरवाले काफी परेशान है और रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, नागसेन अमन के पिता ने भारत सरकार, बिहार सरकार और चीन की सरकार से न्याय का गुहार लगाते हुए कहां कि पुत्र का पार्थिव शरीर भारत लाने की अनुमति दिया जाय। पिता रोते हुए कहां कि 30 जुलाई को आधी रात में सूचना मिला कि पुत्र नागसेन अमन इस दुनिया में नहीं रहा उसका मौत हो गया है। नागसेन अमन का पिता बताते है कि उसका पुत्र एक होनहार छात्र और तेजस्वी युवक था। जो सपना लेकर पुत्र नागसेन अमन चीन पढ़ाई करने को गया लेकिन सपना पूरा नहीं हो सका, अधूरा रह गया। गौरतलब है कि चीन के तेनजिन फॉरेन यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बिहार के गया का रहने वाला अमन नागसेन अकेला भारतीय छात्र था।