नीट मामले में देवघर से किंगपिन संजीव मुखिया के करीबी समेत 6 गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

नीट स्कैम को लेकर बिहार पुलिस ने झारखंड के देवघर में छापा मारकर था । जहाँ से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया । इसमें एक आरोपी चिंटू कुमार भी है, जो पेपर लीक के किंगपिन नालंदा के संजीव मुखिया का रिश्तेदार है । पटना में आज इन सबों की मेडिकल जांच करायी गयी । जॉच के बाद 6 आरोपियों में से 3 आरोपी की सिविल कोर्ट पटना में पेशी कराई गई ।

Join us on:

Leave a Comment