बख्तियारपुर का नामकरण महान स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र जी याज्ञी के नाम पर हो

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

बख्तियारपुर। इस प्रखण्ड में बख्तियार खिलजी के द्वारा कोई भी एसा कार्य नहीं हुआ जिसे नयी पीढ़ी याद रख सके, परन्तु स्वतंत्रता संग्राम में शीलभद्र जी याज्ञी के त्याग और बलिदान नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का श्रोत है।
प्रमुख समाजसेवी, हेमन्त कुमार, ललन कुमार, अनमोल कुमार प्रो, रामनरेश सिंह, डा, रामसागर सिंह ने केंद्र सरकार और रेल मंत्री से बख्तियारपुर का नाम बदलकर महान स्वतंत्रता सेनानी, शीलभद्र जी याज्ञी के नाम से करने की मांग की है।

Join us on:

Leave a Comment