सब तार तेजस्वी के यहाँ से ही क्यों आ रहा है? जाँच चल रही है, नीट मामले पर बोले संजय झा!

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार

आज पूर्व मंत्री हिमराज सिंह जदयू में शामिल हुए । इस दैरान पत्रकारों द्वारा नीट से जुड़े सवाल पर राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि नीट के मामले में जाँच चल रही है । जब जाँच पूरी हो जाएगी तब इसके बारे में कुछ बोलेंगे। आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट के फ़ैसले पर संजय झा ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी। साथ ही तेजस्वी यादव के PS को लेकर चुटकी ली और कहा उनके निजी सहायक का नाम आ रहा है ।जाँच तो चल ही रहा है । सब तार उन्हीं के यहाँ से क्यों आ रहा है जाँच चल रही है । सब हो जाने दीजिए। Neet पेपर लीक मामले मे eou जाँच कर रही अभी ज्यादा कुछ कहना ठीक नहीं।लेकिन किसके पर्सनल स्टॉफ का नाम सामने आया सबको पता है । जब जब इस तरह की घटना होती है एक ही परिवार का नाम सामने आता है । लैंड फॉर जॉब उन्ही मामलो मे एक है। वहीं राजद के समीक्षा बैठक पर संजय झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के आधार पर जो आँकड़े आए है । उससे साफ़ है
आने वाले विधान सभा चुनाव में एनडीए को शानदार सफलता मिलेगी । एनडीए को 2010 के परिणाम से भी बेहतर परिणाम आएगा ।

बाईट:—संजय झा, राज्यसभा सांसद , जदयू

Join us on:

Leave a Comment