रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार
मोतिहारी के झरौखा थाना के हाजत मे बंदी की मौत से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।जिसमे मूतक नंकु कुमार यादव मरने से पहले अपने ही शर्ट से फंदा बना गला का नाप ले रहा है।इस दौरान वह बार बार गेट से बाहर भी झांक कर देख रहा है। फंदा लगाने से पहले वह बाथरूम गया,जिससे उसने आत्महत्या कर लिया।बीते गुरुवार की सुबह बाइक चोरी के आरोपी मृतक नंकु यादव के परिजनों ने झरौखा थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया था की जानबूझ कर मेरे भाई को कर पहले पिटाई किया फिर गला घोंट हत्या करा दिया।जिसके बाद ग्रामीणों ने थाने को घराव किया था।
बाइट :—– शिखर चौधरी डीएसपी सदार।