126 ओवरलोड वाहन जप्त ,35 ट्रैकों से 36 लाख जुर्माना वसूला!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- निभाष मोदी

अब तक की सबसे बड़ी 20 घंटे की छापेमारी, भागलपुर बांका और जमुई की टीम ने की जांच

126 ओवरलोड वाहन जप्त ,35 ट्रैकों से 36 लाख जुर्माना वसूला

भागलपुर में पहली बार अब तक की सबसे बड़ी ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है….भागलपुर बांका और जमुई की टीम ने रात्रि के 11:00 बजे छापेमारी शुरू की जो शनिवार सुबह 7:00 तक चली …..तकरीबन 20 घंटे की छापेमारी में 126 ओवरलोड वाहन जप्त किए गए और 35 ट्रकों से 36 लाख रुपए जुर्माना बसूला गया….छापेमारी में पुलिस खनन परिवहन व जिला प्रशासन के पदाधिकारी की टीम शामिल थी …वहीं भागलपुर सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया और इसके लिए सभी थानों को निर्देश जारी किए गए थे ….भागलपुर अनुमंडल में 80 कहलगांव में 36 और नवगछिया में 10 ओवरलोड वाहनों को पकड़ा गया….भागलपुर के शहरी क्षेत्र में पकड़े गए वाहनों को हवाई अड्डा परिसर में रखा गया है…एमबीआई निशांत कुमार ने बताया कि 35 ट्रकों से 36 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें