एसएसबी जवान का तिरंगे में लिपटा शव पहुँचा पैतृक गाँव,राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई।

SHARE:

रिपोर्टर–राजीव रंजन।

एसएसबी जवान का तिरंगे में लिपटा शव पहुँचा पैतृक गाँव, अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई।

बड़ी खबर मधेपुरा से है जहाँ जम्मू के नगरोटा में तैनात एसएसबी 50वीं वाहिनी के जवान रमेश कुमार सिंह का तिरंगे से लिपटा पार्थिव शरीर आज आज उनके पैतृक गाँव मुरलीगंज के दिग्घी पहुँचा। इस दौरान उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वही पुरा इलाका भारत माता की जयघोष और रमेश कुमार सिंह अमर रहे के नारों से गूंज उठा। फूलों से सजी शव वाहन और बैंड बाजा के साथ लगभग पांच किमी की लंबी शव यात्रा जैसे ही जवान के घर पहुँची तो वहाँ मौजूद हजारों लोगों की आँखें नम हो गयी। पिता श्यामलकिशोर सिंह, माता उषा देवी, पत्नी राखी देवी, बड़े भाई मुनमुन सिंह, छोटे भाई रिंकू सिंह, पुत्री प्राची सिंह, पुत्र अयांश कुमार सहित परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल हो गया। जवान के शव के साथ पहुँचे सेना के अधिकारियों ने शहीद का परिधान व राष्ट्रीय ध्वज परिजनों को सौंपा और शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी। शहीद के एकलौते पुत्र अयांश ने जैसे ही अपने पिता को मुखाग्नि दिया वहाँ मौजूद लोगों के आँखों में आँसू भर उठे। जवान के परिजनों ने बताया कि रमेश काफी मिलनसार व्यक्ति थे और जब भी गांव आते थे सबसे मिलजुल कर बात किया करते थे। अब उनकी कमी हमेशा खलेगी। सेना के अधिकारियों ने बताया कि बीते नौ जून को घर से वापस आने पर अमरनाथ ड्यूटी के लिए एसएसबी जवान रमेश कुमार सिंह निकले थे। उनका वाहन 18 जून को दिन के ढ़ाई बजे जम्मू के नगरोटा जगती पुलिस स्टेशन में रूकी थी। उन्होंने अपने साथ चल रहे जवान को बताया की मुझे बेहोशी महसूस हो रही है। जवानों ने तत्काल स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने रमेश कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया।

बाईट : शेखर प्रसाद सिंह, स्थानीय ग्रामीण
बाईट : जगत कुमार सिंह, स्थानीय ग्रामीण
बाईट : सुबोध सिंह, स्थानीय ग्रामीण

Join us on:

Leave a Comment