अरुणधति राय और शौकत हुसैन के समर्थन में वाम दलों का प्रदर्शन!

SHARE:

:- रवि शंकर शर्मा!


बेगूसराय में आज भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और हो हंगामा किया। या विरोध प्रदर्शन बेगूसराय के डीएम ऑफिस के सामने भाकपा माले कार्यकर्ता के द्वारा किया गया है। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे हैं भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज भाकपा माले पूरे देश में विरोध दिवस का आह्वान किया है जैसा कि पिछले दिनों अरुणधति राय और डॉक्टर शौकेत हुसैन के ऊपर यूएपीए लगाकर मोदी सरकार लोकतांत्रिक आवाजों को खामोश करना चाहती है इसके खिलाफ आज हमारी पार्टी भाकपा माले विरोध दिवस के रूप में मना रही है। साथ उन्होंने कहा कि यह हमारी मांग है कि जो उन पर कानून लगाया गया वह काला कानून मोदी सरकार के द्वारा रद्द किया जाए। और विभिन्न जेल में हजारों की संख्या में राजनीतिक कार्यकर्ता लेखक निजी पत्रकार और विरोधी दल के नेता जो आज जेल में बंद है उसे अभिलंब राजनीतिक बंदियों को रिहा किया जाए। आज इन सबको मांगों को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने राजव्यापी विरोध दिवस के रूप में मना रहे हैं।
बाईट- दिवाकर प्रसाद

Join us on:

Leave a Comment