भाईयों से प्रताड़ित दंपत्ति ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार!

SHARE:

रिपोर्ट- अरविंद कुमार

समस्तीपुर : चकमहेसी थाना के सोमनाहा में भाईयों ने अपने एक भाई के घर में तोड़फोड़ की थी। मामले में पीड़ित ने थाना में आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई थी। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे परेशान युवक ने डीएसपी व एसपी को पत्र लिखकर गुहार लगाई है। गांव के जयदेव महतो के पुत्र विजय कुमार कहा है कि 14 जून की दोपहर को उसके भाई दिलीप सिंह, संजय सिंह आदि ने मिलकर दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे सबके हाथ में रॉड, गरासा, लाठी जैसा हथियार था। एक दरवाजा बाहरी जो चदरा का था तोड़कर अंदर आ गया उसके बाद मेरा लोहा का दरवाजा खोलने तोड़ने एवं धमकी देकर खोलवाने का प्रयास किया। अगर उस दिन दरवाजा खुल जाता तो वे लोग मेरे व मेरे परिवार वालों की हत्या कर देते। उन्होंने कहा कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद डीएसपी व एसपी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

Join us on:

Leave a Comment