Search
Close this search box.

आशीर्वाद यात्रा के तहत कार्यकर्ताओं के जोश को देख चिराग उत्साहित नजर आए!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनिल शर्मा

नवादा। लोक जनशक्ति पार्टी में दो फाड़ होने के बाद चिराग गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान इन दिनों आशीर्वाद यात्रा के तहत अलग-अलग जिलों में घूम-घूम कर आम जनता का समर्थन हासिल कर रहे है। इसी कड़ी में चिराग चौथे चरण में नवादा पहुंचे हैं। चिराग पासवान के नवादा पहुंचते ही उनके समर्थकों में गजब का उत्साह देखते बन रहा था। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में रहे कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया। चिराग ने भी अपना हाथ उठाकर सभी का अभिवादन किया। इस दौरे को लेकर चिराग पासवान भी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। चिराग पासवान का काफिला मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए जिला अतिथि गृह पहुंचा, जहां सांसद चिराग पासवान ने मीडिया को संबोधित किया।

Leave a Comment

और पढ़ें