रिपोर्ट: धीरज शर्मा
भागलपुर। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्व तैयारी संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की COVID:19 संक्रमण के खतरे को दृष्टि में रखते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल के ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।झंडोतोलन का मुख्य समारोह कार्यक्रम सैंडिस कंपाउंड मे आयोजित होगा।वायरस जनित संक्रमण के कारण उत्पन्न वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए समारोह मे भाग लेने हेतु सीमित संख्या में व्यक्तियों को e कार्ड के माध्यम से आमंत्रित किया जायेगा।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परंपरागत कार्यक्रम के दौरान Covid:19 संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा।वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित रहेगा एवं बच्चो से संबंधित एन०सी०सी०,स्काउट परेड का आयोजन नही किया जायेगा ।समारोह स्थल पर आगंतुको, वाहन, स्टेज,पोडियम आदि के sanitization एवं थर्मल स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।शहर के मुख्य चौक चौराहे,मुख्य समारोह स्थल ,स्मारक,महापुरुषो की प्रतिमाओ आदि की सम्यक साफ सफाई हेतु आवश्यक कार्रवाई का उत्तरदायित्व नगर आयुक्त को दिया गया है।महादलित टोलों में झंडोतोलन कार्यक्रम के सुचारू आयोजन हेतु आवश्यक तैयारी का निदेश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया है।बैठक में पुलिस अधीक्षक,नवगछिया, अपर समाहर्ता,उप विकास आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी(सदर),जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।