Search
Close this search box.

बेगूसराय में बम विस्फोट, आधा दर्जन बच्चे जख़्मी, नवकोठी थाना के पहसारा का मामला!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – प्रशांत/नेहा

बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है एक खंडहर घर में रखें बम को बच्चों ने खेलने के दौरान उठा लिया तो विस्फोट हो गया जिससे खेल रहे आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया है। दरअसल बेगूसराय में खेलने के दौरान खंडहरनुमा घर से मिले बम को बच्चों ने उठाया तो वह विस्फोट कर गया है। इस बम विस्फोट घटना में 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।। घटना बेगुसराय जिले के नावकोठी थाना के पहसारा गांव की है। बताया जाता है कि पहसारा गांव निवासी बैद्यनाथ सिंह के खण्डहरनुमा घर है जिसमें कोई नहीं रहता है। मंगलवार के दोपहर पांच- छ: बच्चा खेल रहा था । उसमें से एक बच्चा घर के अन्दर गेंद निकालने के लिए घुसा एवं गेंद के साथ एक टेप लगा डिब्बा लेकर बाहर आया और डिब्बा खोलने के क्रम में दिवाल पर पटकने से विस्फोट हुआ जिसमें सभी बच्चे घायल हो गए हैं। घायल बच्चों में जिसमें नितीश कुमार पिता- विजय साह, सिन्टु कुमार पिता- सुनील साह,भुल्ली कुमारी पिता-सुनील साह,अंकुश कुमार पिता-सुनील साह,स्वाति कुमारी पिता- जितेन्द्र महतो सभी सा० पहसारा थाना-नावकोठी गंभीर रुप से जख्मी हो गये जिसे ग्रामीणों के सहयोग से ईलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष और एसडीपीओ घटनास्थल पूछकर जांच प्रारंभ किए। FSL टीम को बुलाया जा रहा है और खंडहरनुमा घर को सील कर दिया गया है और bomb squad team बुलाया जा रहा है। अग्रिम करवाई की जा रही है।

बाईट- घायल के मां
बाईट- योगेंद्र कुमार एसपी बेगूसराय

Leave a Comment

और पढ़ें