रिपोर्ट – अमित कुमार
पटना दानापुर कैंट के न्यू के एल पी रिक्रूटमेंट रैली मैदान में आज सेना बहाली के छठे दिन, दिनांक 28 नवंबर 23 को अग्निवीर (टेक्निकल) ट्रेड के लिए फिजिकल टेस्ट में बिहार के सात ज़िलों के लगभग 800 युवाओं ने अपने बुलन्द हौसलों के साथ सेना बहाली में अपना दमखम दिखाया।
आज लगभग सुबह तीन बजे रेस्ट एरिया में असिस्टेंट रिकरूटिंग अधिकारी, दानापुर के द्वारा अभ्यर्थियों को जरूरी हिदायतें देने के बाद भर्ती रैली का आगाज हुआ। तमाम 07 जिलों के कैंडिडेट्स क्रमवद्ध तरीके से मार्शलिंग एरिया में पहुंचे जहाँ अभ्यर्थियों को चायन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी गई।