मुजफ्फरपुर के हत्था ओपी के चांदपुरा में पॉल्ट्री फार्म संचालक की हत्या कर शव को दरवाजे पर फेंका।

SHARE:

रिपोर्ट : संतोष तिवारी।

मुजफ्फरपुर : खबर मुजफ्फरपुर जिले के हत्था ओपी क्षेत्र से सामने आ रही है , जहां चांदपुरा गांव में पॉल्ट्री फार्म संचालक की बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर शव को उसके दरवाजे पर फेंक दिया गया। घटनाक्रम का खुलासा सोमवार की अहले सुबह हुई है। इसके बाद गांव एवं पड़ोसियों की भीड़ मौके पर जुटती रही।लोगों में आशंका है कि इस हत्याकांड को रविवार की शाम हीं अंजाम दिया गया होगा।
सोमवार को कई घंटे तक दरवाजे पर शव पड़े रहने के बावजूद घटनाक्रम में परिजन एवं ग्रामीण इस मामले में मुखरता से कुछ बोलने को तैयार नहीं थे। सूचना पर मौके पर पहुंची हत्था ओपी की पुलिस ने दिन के दोपहर में शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।घटना का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक की मां एवं मौसी ने बताया कि मृतक पास के चौर में मुर्गा फार्म चलाता था। फार्म पर ही था। इसी दौरान उसकी बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई और शव को हत्यारों के द्वारा उसके दरवाजे पर रख दिया गया। उसके सर पर फटे होने एवं शरीर पर जगह-जगह मारपीट एवं चोट के भी निशान थे। मृतक की मां ने बताया कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। आखिर क्यों उसके बेटे की हत्या कर शव को दरवाजे पर फेंक दिया गया। उसकी जानकारी उसे नहीं है,लेकिन इतना तय है कि उसके बेटे की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है और शव को दरवाजे पर रख दिया गया। शव को कब और किसने ने लाया। यह बातें उसने नहीं बताई। उन्होंने घटनाक्रम को लेकर पुलिस से कोई लिखित शिकायत नहीं की है। इस बीच दिन के दोपहर में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मौके पर एएसआई राजीव कुमार ने बताया कि घटनाक्रम की सूचना पर पुलिस यहां पहुंची है।आवश्यक कार्यवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Join us on:

Leave a Comment