मुंगेर- थर्मोकोल के सहारे गंगा में तैर रहे 5 बच्चे मझधार में फंसे, एसडीआरएफ ने बचाई जान!

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

-मुंगेर थर्माकोल के सहारे बीच गंगा की धार 5 बच्चे कर रहे अठखेलियां। बच्चों की अठखेलियां की जानकारी मिलने के बाद गीताखीर की टीम मोटर नाव से पहुंची बीच गंगा की धार में ।सभी बच्चों को सुरक्षित गंगा से निकाला।

दरअसल मामला है की कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर कंकड़ घाट में गंगा की सैर करने के लिए कुछ बच्चों ने थर्माकोल का नाव बनाकर गंगा की सैर करने को निकल पड़े। वही बच्चे पहले घाट के किनारे
थर्माकोल का नाव बनाकर मौज की उसके बाद धीरे धीर थार्मोकल के सहारे बीच गंगा की मझधार में चले गए।सभी बच्चे बीच थर्माकोल पर आराम से बैठकर नाविक की तरह पानी को खेप कर आगे बढ़ रहे। गनीमत यही रहे की सभी बच्चे आराम से थर्माकोल की नाव पर बैठकर आराम से सैर कर रहे थे। जब इसकी जानकारी सोझी गंगा घाट पर ड्यूटी कर रहे हैं गोताखोरों को लगी तो तो आनन फानन में मोटर बोट लेकर बच्चो को गंगा में ढूंढने के लिए निकल पड़े । गोताखोरों ने बच्चों को देख हैरान हो गए। गंगा के बीच मझधार में सभी बच्चों को मोटर बोट में बिठाकर सोझी गंगा घाट लाया और परिजनों को हवाले किया।सभी बच्चे 10 से 12 साल के थे। जब गोताखोरों ने सभी 5 बच्चे से नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम नाटू, आयुष शुभम विक्रम और शिवम बताया सभी लल्लू पोखर कंकड़ घाट के रहने वाले।

बाइट जितेंद्र कुमार गीताखोर

Join us on:

Leave a Comment