लखीसराय हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मिले सांसद ललन सिंह बोले नहीं बक्शे जायेंगे दोषी!

SHARE:

रिपोर्ट :- शशिकांत मिश्रा!

– लखीसराय में बीते 20 नवंबर को हुए नरसंहार मामले को लेकर पीड़ित परिवार से मिलने मुंगेर सांसद सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह लखीसराय पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। ललन सिंह पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। पीड़ित परिवार ने भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी सांसद ललन सिंह को दी। मौके पर सांसद ललन सिंह ने कहा कि यह। घटना काफी दुखद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर पीड़ित परिवार ने रहन सहन और मुआवजा को लेकर सांसद से मांग की। जिसपर सांसद ने कहा कि जो भी प्रावधान होगा उसे पूरा किया जाएगा। पटना जाकर सरकार से बात करेंगे।

बाइट – ललन सिंह, सांसद , मुंगेर

Join us on:

Leave a Comment