पंकज कुमार जहानाबाद।
जहानाबाद 23 नवम्बर, 2023
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग,
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार, पटना, के संयुक्क्त तत्वावधान में वॉलीबाल अंडर 14, 19 प्रतियोगिता दिनांक 24.11.2023 से 26.11.2023 तक भोजपुर जिला में आयोजित किया जा रहा है एवं शतरंज बालक अंडर 14,17,19 प्रतियोगिता का आयोजन किशनगंज जिला में दिनांक 24 से 26 नवंबर 2023 तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी को वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सुश्शिल्पी आनंद ने दिनांक 23.11.2023 को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय, जहानाबाद से वॉलीबाल बालक, भोजपुर एवं शतरंज बालक किशनगंज के लिए रवाना किया गया। साथ ही सभी खिलाड़ियों को जीत की ढेर सारी शुभ कामनाएं दी एवं अपने जिले का नाम रौशन के लिए प्रेरित किए। वॉलीबाल बालक अंडर 14 में टीम प्रभारी के रूप में श्री बंटी कुमार, एवं अंडर 19 में टीम प्रभारी के रूप में श्री देवनारायण शर्मा, शा0अनुदेशक मध्य विद्यालय, शकुराबाद हैं एवं शतरंज अंडर 14 में टीम प्रभारी के रूप में श्री अनीश कुमार, वरीय खिलाड़ी, टीम कोच के रूप में श्री आयुष कुमार, वरीय खिलाड़ी एवं अंडर 17 बालक शतरंज में टीम प्रभारी के रूप में श्री रोहन कुमार, सचिव सॉफ्ट टेनिस, टीम कोच के रूप में श्री सूरज कुमार, संयुक्त सचिव सॉफ्ट टेनिस, जहानाबाद हैं। वॉलीबाल अंडर 14 में 12 खिलाड़ी है एवं वॉलीबॉल अंडर 19 में 12 खिलाड़ी हैं । शतरंज अंडर 14 में 4 खिलाड़ी एवं शतरंज अंडर 17 में 4 खिलाड़ी शामिल हैं।




