आईएमईआई 5.0 तृतीय चक्र का 27 नंबर से होगा शुभारंभ, 0 से 5 तक आयु के 3100 बच्चों को टीका देने का लक्ष्य

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर। आईएमआई 5.0 तृतीय चक्र का शुभारंभ कैमूर जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 नवंबर से शुरू किया जाएगा। शुरू होने वाले आईएफ 5.0 तृतीय चक्र का कार्यक्रम 2 दिसंबर 2023 तक आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के दौरान जीरो से 5 साल के बच्चों का लक्ष्य 3100 रखा गया है यानी 3100 बच्चों को कैमूर जिले में टिका दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जो किसी कारणवश बच्चे टीका नहीं ले पाए हैं या जिनका टीकाकरण बाकी है और ऐसी गर्भवती महिलाएं जो कि टीकाकरण से वंचित है। उनका शत प्रतिशत अच्छादान करने का लक्ष्य 586 प्राप्त करने हेतु सरकार का एक सराहनीय प्रयास है। यह कार्यक्रम कैमूर जिले के सभी प्रखंडों में अवस्थित स्वास्थ्य उपकेंद्रों के अंतर्गत चलाया जाएगा। इसको लेकर कैमूर जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत कार्यक्रम चलाया जाएगा।

Join us on:

Leave a Comment