रिपोर्ट– प्रशांत/नेहा
बेगुसराय से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है।मजदूरी की तलाश में निकले एक युवक की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घर वालों के होश उड़ गए और दहाड़ मार मार रोने लगे । घटना लाखो ओपी क्षेत्र अन्तर्गत रमजानपुर गांव पास रेलवे लाइन की है। मृतक की पहचान चेरिया वरियारपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 चेरिया वरियारपुर गांव निवासी सोमन पासवान के लगभग 42 वर्षीय पुत्र विक्रम पासवान के रुप में किया गाय। मृतक के घर वालों ने बताया कि काम की तलाश में विक्रम पासवान मुंगेर जाने के लिए घर से निकला था तभी शाम में पुलिस में घटना में मौत होने की सूचना दी। वही जीआरपी थाने की पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर लाखों ओपी के डायल 112 की पुलिस जख्मी को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां पहुंचते ही घायल ने दम तोड़ दिया। फिलहाल थाने की पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।




