नेहा कुमारी की रिपोर्ट
बेगुसराय में 15 दिन से लापता युवक की सड़े गले लाश कुएं से पुलिस ने बरामद किया है। जिससे आसपास क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है
बेगुसराय से संसानीखेज खबर सामने आ रही है बताया जाता है की 15 दिन से लापता एक युवक की लाश सड़े गले हालत में कुएं से पुलीस ने बरामद किया है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई है। लाश मिलने की सूचना फैलते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सभी सकते में पड़ गए। वहीं दूसरी तरफ मौत की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंच कर कुंए से शव को बाहर करवाया और लाश कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना एफसीआई ओपी क्षेत्र के किरण पोखर गंगा ब्रिज बहियार के सुनसान कुंए की है। 27 वर्षीय मृतक राजीव कुमार महतों एफसीआई ओपी क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 मसलान पुर बिहट निवासी राजकुमार महतों के पुत्र के रूप में पहचान किया गया है। परिजनों ने बताया कि बीते 9 नवंबर से वह गायब था और काफ़ी खोज बीन के बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया था। और बताया कि उसे फोन से बुलाया गया था और पुलिस जांच पड़ताल में हिरासत लिए युवक को छोड़ दिया था। घरवालों ने बताया कि उसकी काफ़ी खोजबीन की गई लेकिन कुछ भी अता पता नहीं चला और शनिवार को ग्रामीण युवकों के साथ गांव के गंगा ब्रिज बहियार में ढूंढने पर पहले उसका चप्पल मिला फिर बाद ढूंढते ढूंढते आगे बढ़ा तो बहियार स्थित कुएं में तैरते अवस्था में लाश मिली।




