बेगूसराय पुलिस ने साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों को एटीएम और पासबुक के साथ किया गिरफ्तार!

SHARE:

नेहा कुमारी की रिपोर्ट

बेगूसराय पुलिस ने साइबर ठगी के आरोपी को एटीएम कार्ड और पासबुक के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल बेगूसराय में दो माह पहले साइबर थाने की शुरुआत की गई थी। साइबर थाने के उद्घाटन के साथ ही 20 अगस्त 2023 को पहला मामला दर्ज हुआ था जिसमें पश्चिम चंपारण के रहने वाले कुंदन ठाकुर के द्वारा शहर के ट्रैफिक चौक पर यूको बैंक से एटीएम से राशि निकालने के दौरान धोखे से अपराधियो ने उसका एटीएम बदल दिया और डेढ़ लाख रुपए निकासी कर ली थी। राशि निकालने के बाद कुंदन ठाकुर ने साइबर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई थी जिसके बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने साइबर विभाग के डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था जिसने दो माह के तकनीकी अनुसंधान के बाद पटना के बख्तियारपुर से मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मनीष कुमार अपने साथियों के साथ एटीएम के पास रहते हैं और जब कोई ग्राहक एटीएम से रुपया निकासी करता है तभी वह उसे धक्का देकर एटीएम धोखे से बदल लेता है और फिर वह अपने एचडीएफसी बैंक के पास मशीन से राशि निकाल लेता है। एसपी ने कहा कि इसके गिरफ्तारी से साइबर ठगी के मामले में कमी आएगी और इसके तीन अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम काम कर रही है।
बाईट- योगेंद्र कुमार एसपी बेगूसराय

Join us on:

Leave a Comment