रिपोर्ट – संतोष तिवारी
बिहार के मुजफ्फरपुर में नशा मुक्त बिहार और स्वस्थ बिहार के निर्माण के लिए मैराथन का किया गया आयोजन ….. हजारों की संख्या में युवाओं बच्चे बच्चियों ने लगाई दौड़ …. इस मौके पर आयुक्त तिरहुत प्रमंडल सहित कई अधिकारी ने भी लगाया दौड़ …. डीएम प्रणव कुमार ने कहा एक बेहतर बिहार और स्वस्थ बिहार के निर्माण हेतु यह बेहद महत्वपूर्ण है और इसका दूरगामी परिणाम मिलता है…. सामाजिक जीवन के साथ बेहतर कल के लिए यह बेहद जरूरी है … इस दौरान में जिलाधिकारी प्रणव ने कहा खुद स्वस्थ्य रहेंगे और नशा को छोड़ने तो स्वस्थ्य बिहार को बनाने की जिम्मेदारी कार्य पूरा होगा ….
बाइट:- प्रणव कुमार जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर




