अंकित त्रिपाठी की रिपोर्ट
फतुहा में आंगनवाड़ी कर्मियों ने मानदेय, नियमित दर्जा समेत 5 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन…अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को लेकर दी चेतावनी
फतुहा में आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायकों ने अपने मानदेय और राजयकर्मी के दर्जे को लेकर व्यापक प्रदर्शन किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जबतक उन्हें 10000 रूपये का अतिरिक्त मानदेय, नियमित कर्मी का दर्जा समेत पांच मांगें नहीं पुरी होती है, तबतक उनका ये हड़ताल व्यापक रूप से जारी रहेगा। गीत के माध्यम से भी उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की। भारी संख्या में विरोध करते हुए सेविकाओं ने कहा कि सरकार द्वारा हमलोगों को उचित मानदेय नहीं मिल पाता है और एक मजदूर की तरह दिन-रात हमलोग काम करते हैं, लेकिन अब यह सरकार की दोहरी नीति कतई बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत तमाम मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि मांगें अगर जल्द पुरी नहीं होंगी तो हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। मौके पर हड़ताल में शामिल परियोजना अनुप्रिया कुमारी, रेखा कुमारी, सविता कुमारी समेत भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
उन्होंने क्या कुछ मांगों के विषय में कहा, जरूर देखे….
बाइट: (1) अनुप्रिया कुमारी(परियोजना)
(2) रेखा कुमारी (सेविका)




