आरा/आशुतोष पाण्डेय
आरा/यात्रियों के हित में और सुरक्षा के ख्याल से आरा जंक्शन पर शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ने डॉग स्कॉयड के साथ पूरे स्टेशन परिसर और ट्रेनों की जांच की,इसमें विभूति एक्सप्रेस,पंजाब मेल, सवारी गाड़ी समेत अन्य ट्रेनों में डॉग स्क्वायड के साथ जांच की गई, मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर चलाए गए अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने किया, बता दें कि आरपीएफ प्रभारी ने अपने पुलिस बलों के साथ प्लेटफार्म, समेत रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया में भी जांच अभियान चलाया, उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों खासकर अपरिचित यात्री द्वारा अनावश्यक मेल-जोल बढ़ाने पर अविलंब 182 नंबर करने की सलाह दी, इसके अलावा स्टेशन पर यात्री सुरक्षा, यात्रियों से संबंधित अपराध, महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण एवं नशाखुरानों के बाबत जागरूकता अभियान भी चलाया गया, पुरुष यात्रियों को महिला बोगी और सामान्य यात्रियों को दिव्यांग बोगी में सफर नहीं करने, ट्रेन में अथवा रेलवे स्टेशन सामान छूटने, रेल यात्रा के दौरान चिकित्सकीय सहायता की जरूरत पड़ने, सहयात्री द्वारा यात्रा के दौरान परेशान अथवा अभद्र व्यवहार करने पर रेलवे सुरक्षा बल की सहायता प्राप्त करने की अपील की गई।




