Search
Close this search box.

30 सितम्बर को जिले के कुल 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी बीपीएससी की 69वीं संयुक्त परीक्षा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर। बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार की अध्यक्षता में बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित 69वीं संयुक्त (प्रा०) प्रतियोगिता परीक्षा, 2023 से संबंधित तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई । जिसमें निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित 69वीं संयुक्त (प्रा०) प्रतियोगिता परीक्षा-2023 दिनांक 30 सितम्बर को जिले के कुल 11 परीक्षा केंद्रों(भभुआ अनुमंडल में 08 एवं मोहनिया अनुमंडल में 03)पर एक पाली में संपन्न होगी। परीक्षा के लिए केंद्रवार केन्द्राधीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर माइकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में संबंधित केंद्र अधीक्षक अपने परीक्षा केंद्र के सभी परीक्षा हाल में परीक्षा की तिथि के 2 दिन पूर्व ही परीक्षार्थियों के बैठने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सीटिंग अरेंजमेंट, बेंच, डेस्क इत्यादि उपस्करों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें