बेगूसराय – दस वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, शव घर में ही दफनाया, भारी बवाल के बाद 6 गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट – प्रशांत कुमार

दुष्कर्म -हत्या, आगजनी बवाल

बेगूसराय में दस वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या , शव पड़ोसी के घर से बरामद, दस फ़ीट गड्ढे में दफन कर रखा था शव, शव बरामद होते ही भड़का आक्रोश, जमकर बवाल, आगजनी व तोड़फोड़! 24 तारीख से गायब थी छात्रा, 6 आरोपी गिरफ्तार, बछवाड़ा थाना के चमथा गाँव की घटना!

बेगूसराय – जिले के बछवाड़ा थाना के चमथा गाँव में एक 10 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मालिक नौकर सहित कुल 6 आरोपी शामिल हैं! एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने की नियत से शव 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ कर रखा गया था, मामले में घटनास्थल पर FSL की टीम भी भेजी गई है, दरअसल बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा गावं की पूजा कुमारी (काल्पनिक नाम ) 24 तारीख से लापता थी, परिजनों की शिकायत पर अनुसन्धान में जुटी पुलिस ने उसके शव को पड़ोस के घर से बरामद किया है, शव मिलते ही ईलाके के लोग जुटने लगे और बवाल शुरू हो गया, आक्रोशित लोगों आरोपी के घर को निशाना बनाते हुए जमकर बवाल मचाया और तोड़फोर तथा आगजनी की!
पुलिस ने काफ़ी मशक्कत से स्थिति पर काबू पाया!.
बाइट – योगेंद्र कुमार – एसपी बेगूसराय

Join us on:

Leave a Comment